बेगूसराय :- बलिया थाना क्षेत्र के पोखरिया मंझनपुर ज्ञान टोला में एक दर्दनाक हादसे में मिट्टी का दीवार गिरने से दो बच्चे चपेट में आ गए जिनकी इलाज के क्रम में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मुकेश सदा का पुत्र कृष कुमार एवं अशोक सदा का पुत्र सुमित कुमार अपने घर के नजदीक खेल रहा था और घर के सारे लोग गेहूं की कटनी करने के लिए बहियार की ओर गए थे । इसी क्रम में एकाएक मिट्टी का दीवार गिर गया। जिसकी जद में दोनों बच्चे आ गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने किसी तरह बच्चों को बाहर निकाला और बलिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां से दोनों की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन यहां इलाज के क्रम में दोनों ही बच्चों की मौत हो गई । इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। फिलहाल मौके पर पहुंचकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।

बेगूसराय से जीवेश तरुण की रिपोर्ट