सहरसा :- इस बार की मैट्रिक परीक्षा में सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड में भी छात्रों ने परचम लहराया है। मैट्रिक की परीक्षा में सफल हुए छत्रों ने अच्छे अंक लाकर अपने,स्कूल कोचिंग, गांव प्रखंड सहित जिले का नाम रौशन किया है। इसके लिए सफल छात्रों ने अपने माता-पिता सहित गुरुजनों को श्रेय दिया है।

आपको बता दें कि सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के शांति पब्लिक स्कूल दान चकला के सफल छात्रों में वो जज्बा है कि वे आगे की परीक्षा में जिला टॉपर ही नहीं बल्कि बिहार टॉपर बनने की सोच है। और आगे चलकर कोई डॉक्टर तो कोई इंजीनियर बनना चाहते हैं।
बताते चलें कि इस संस्थान में पढ़ने वाले छात्र चंद्रभूषण कुमार सर्वश्रेष्ठ 443 अंक, और दिलखुश कुमार 441अंक व विशाल कुमार 429 अंक लाकर शिक्षकों को गौरवान्वित किया।