रोहतास में आज भाजपा नेता एवं केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे पहुंचे इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। जिला मुख्यालय सासाराम स्थित अतिथि भवन में मीडिया से बात करते हुए कहा कि असम में फिर से भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने जा रही है वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की जनता इस बार भाजपा को मौका देने का मन बना चुकी है ।

बंगाल की प्रबुद्ध जनता तृणमूल कांग्रेस की गुंडागर्दी से त्रस्त है ऐसे में पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र विकल्प के रूप में उभर कर सामने आ रही है उसे जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है जिससे निश्चित है कि पश्चिम बंगाल का चुनाव परिणाम भी भाजपा के पक्ष में ही होगा ।
केंद्रीय मंत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने सांप्रदायिक भावनाओं को भड़का कर वोट लेने का काम किया है उसे जनता दरकिनार करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग देवी दुर्गा की पूजा में व्यवधान डालने का काम करते थे आज वह देवी दुर्गा के मंदिरों में जा रहे हैं लेकिन सामान्य जनता भली-भांति समझ रही है।
रोहतास से अस्विनी पांडे की रिपोर्ट