मुजफ्फरपुर :- किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए अपराधियों को सिटी एसपी राजेश कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध में एसपी राजेश कुमार ने बतया कि गुप्त सुचना मिली थी कि अहियापुर के एसकेएमसीएच के पास दादर पुल के समीप अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर डीएसपी के नेतृतित्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई। मौके से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।


आपको बता दें कि अपराधियों क पास से गांजा, लूट के पंद्रह सौ रुपया, एक कट्टा, पांच कारतूस और एक किलो चरस बरामद किया गया है। वहीं कुछ अपराधी पुलिस को देखते ही फरार हो गए। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस द्वारा पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि टेंपू सवार से लूट पाट करने की योजना थी।
मुजफ्फरपुर से चंद्र प्रकाश की रिपोर्ट