DESK: के एल यूनिवर्सिटी जो कि विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश एवं हैदराबाद तेलंगाना राज्य में स्थित है जिसे कोनेरू लक्ष्मैया एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा 1980 से संचालित किया जा रहा है। यह यूनिवर्सिटी UGC केटेगरी 1, NAAC A ++ एवं NIRF रैंक 41 से सुशोभित है और दक्षिण भारत की अग्रणी यूनिवर्सिटी एक है। के एल यूनिवर्सिटी शैक्षिक सत्र २१ के नामांकन सूचना हेतु पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमे यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियों द्वारा सैकड़ो शिक्षविदो एवं संचार माध्यम से जुड़े।

मान्यजनो के समक्ष प्रॉस्पेक्टस तथा KLEEE परीक्षा फॉर्म का अनावरण हुआ। इस परीक्षा के उपरांत सभी सफल छात्रों को 100% तक छात्रवृत्ति अनुदान दिया जायेगा साथ ही पढ़ने रहने एवं खाने की सुविधा हेतु छात्र बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का भी लाभ ले सकते है। विश्वस्तरीय सुविधओं द्वारा सभी छात्रों का समग्र विकास करते हुए 100% प्लेसमेंट सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।
यूनिवर्सिटी निदेशक द्वारा संस्थान की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियों का प्रस्तुतीकरण किया गया। डिजिटल पार्टनर एजुकेशनल काउंसलर के सौजन्य से प्रतिष्ठित संस्थानों एवं शिक्षविदो को समृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में उपस्थित मान्यजनों के सहयोग के लिए धन्यवाद करते हुए ज्यादा से ज्यादा छात्रों को छात्रवृत्ति को लाभ देने की लिए प्रेरित करने को कहा गया। छात्रों के चहुमुखी विकास और सुनिश्चित रोजगार के लिए के ऐल यूनिवर्सिटी एक आदर्श संस्थान है और यूनिवर्सिटी इस जिम्मेवारी को 600+ प्रोफेसर से संरक्षण में पूरी निष्ठा से निभा रही है