दरभंगा :- जिला के बहादुरपुर थाना अंतर्गत अब्दुल्लापुर गांव में 29 मार्च को होली के दिन विकास यादव नामक लड़के को धक्का लगने की छोटी सी बात ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण करते हुए मामला मारपीट तक पहुंच गया। जिसमें माला देवी का हाथ टूट गया। घायल महिला को इलाज के लिए डीएमसीएच (DMCH) में भर्ती किया गया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि माला देवी नामक महिला के बेटे विकास यादव को धक्का लग गया था। जिसके बाद राम प्रसाद यादव से हुए विवाद ने तूल पकड़ा और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें मृतक महिला का हाथ टूट गया। जिसका आज हाथ का ऑपरेशन होना था। ठीक ऑपरेशन से पहले महिला की तबियत खराब हुई और डॉटर कुछ कर पाते महिला की मौत हो गई।
महिला की मौत की खबर सुनते ही परिजन आक्रोशित हो गए और शव को कब्जे में लेकर हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का अस्पताल में जमकर बवाल काटा। मृतिका के परिजन पुलिस के कार्यशैली से नराज हैं। परिजनों का कहना है कि घटना के 8 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर डीएमसीएच ( DMCH) जमकर बवाल काटा।
वहीं हंगामें के बाद मौके पर दल बल के साथ पहुंचे SDPO अनोज कुमार ने परिजनों को समझाया बुझाया और मामला शांत करवाया। मौके पर पहुंचे SDPO अनोज कुमार ने कहा की आठ नामजद अभियुक्त हैं जिसमे से एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है और की भी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। वहीं महिला के शव को पोस्ट-मार्टम के लिए भेज दिया गया है।
दरभंगा से रवि कुमार की रिपोर्ट