पटना: आज 11 दिंसबर, मार्गशीर्ष मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के शुभ अवसर पर बिहार की राजधानी पटना से ‘DTV भारत’ चैनल का वेबसाइट लॉन्च किया गया। इस मौके पर भारतीय परंपरा के अनुसार कार्यालय (किदवईपुरी के कृष्णा नगर, मकान नं. 78, रोड नं. 14) में एक पूजा का आयोजन किया गया। इस मौके पर ‘DTV भारत’ चैनल के सीएमडी डॉ. धीरज कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसकी शुरुआत की।
इस अवसर पर मीडियाकर्मी राजेश कुमार, अविनाश पांडे, कुमार ए., बिक्रम विकास, रोहन कुमार, अवनीश कुमार, गोपाल शरण सिन्हा, गौरव कुमार शर्मा, गायत्री कुमारी, देबोश्री, पूजा, अनीश, शिवानी, मनीषा, पं.प्रभाकर जी समेत कई लोग उपस्थित थे।
आपको बता दें कि ‘DTV भारत’(देश के नाम) चैनल बिहार-झारखंड के तमाम केबल नेटवर्क और अन्य प्लेटफार्म के जरिए जल्द आपके टीवी स्क्रीन पर भी दिखेगा।