
पटना:- संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA-1) की सरकार के दौरान रेलवे में हुए भर्ती घोटाला के सिलसिले में सीबीआइ तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी तथा दो बेटियों राज्यसभा सदस्य मीसा भारती व हेमा यादव सहित कुल 16 लोगों से पूछताछ करेगी। इसके पहले सीबीआइ ने शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव से जुड़े 16 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते हुआ था घोटाला
बिहार में अपनी सरकार गिरने के बाद लालू प्रसाद यादव केंद्र के यूपीए-1 सरकार में रेलमंत्री बनाए गए थे। इस दौरान रेलवे में नौकरी के नाम पर बड़ा घोटाला हुआ था। अभ्यर्थियों से जमीन लेकर रेलवे में नौकरी दी गई। आरोप है कि इसमें लालू यादव व उनके परिवार के कई लोगों की संलिप्तता रही थी
सीबीआइ ने एफआइआर दर्ज कर शुरू की जांच
इस घोटाला के सिलसिले में सीबीआइ ने एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच की जद में रेलवे भर्ती बोर्ड की कई शाखाएं हैं। आरोप है कि लालू परिवार के कई सदस्यों ने सैकड़ों अभ्यर्थियों से जमीन लेकर अपने रसूख के बल पर रेलवे में नौकरी दिलाई। आरोप है कि लालू परिवार ने बिहार में कई भूखंड लिए।
LALU के घर पर CBI की रेड के बाद इनकी जाएगी नौकरियां |#DTVBHARAT
